1. तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति ने किस आधार पर की ?
(a) बाह्य आक्रमण (b) युद्ध
(c) सशस्त्र विद्रोह (d) आन्तरिक अशान्ति
2. प्रथम राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) डॉ० एस० राधाकृष्णन
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ० जाकिर हुसैन
(d) वी० वी० गिरि
3. द्वितीय राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति थे-
(a) डॉ० एस० राधाकृष्णन (C) वी० वी० गिरि
(b) डॉ० जाकिर हुसैन (d) फखरुद्दीन अली अहमद
4. 1975 में तीसरे राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा किसने की ?
(a) डॉ० जाकिर हुसैन (c) बी० डी० जत्ती
(b) वी० वी० गिरि (d) फखरुद्दीन अली अहमद
5. महावीर का मूल नाम था-
(a) सिद्धार्थ (b) गौतम
(e) वर्धमान (d) इनमें से कोई नहीं
6. किसे 'एशिया की रोशनी' (The light of Asia) कहा जाता है ?
(a) महत्मा गांधी को (b) गौतम बुद्ध को
(c) माओत्से तुंग को (d) अकबर को
7. दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) चोलों ने (b) चंदेलों ने
(e) चौलुक्यों / सोलंकियों ने (d) राष्ट्रकूटों ने
8.करो या मरो' (Do or Die ) का मंत्र किसने दिया ?
(a) पी.सी. राय (c) सी.वी. रमन
(b) जे.सी. बोस (d) महात्मा गांधी
9. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करांची अधिवेशन (1931 ई.) की अध्यक्षता की ?
(a) जवाहर लाल नेहरु (b) जे. एम. सेनगुप्
(c)वल्लभ भाई पटेल (d) एस. सी. बोस
10. भारतीय संविधान में शामिल नीति निर्देशक सिद्धांत किसके संविधान से प्रेरित हैं ?
(a) कनाडा (b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया (d) आयरलैंड
11. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य का विचार लिया गया है-
(a) अमेरिकी संविधान से (b) ब्रिटिश संविधान से
(c) रूस के संविधान से (d) फ्रांस के संविधान से
12. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का उल्लेख करते हुए निम्नलिखित में से किस देश का अनुसरण किया गया है ?
(a) ब्रिटेन (b) अमेरिका
(c) आस्ट्रेलिया (d) स्विट्जरलैंड
13. भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहां से ग्रहण की गई है ?
(a) अमेरिकी संविधान (b) रूसी संविधान
(c) ब्रिटिश संविधान (d) स्विस संविधान
14 . निम्न में से कौन-सी पर्वत चोटी संसार की दूसरी सर्वोच्च पर्वत चोटी है ?
(a) कंचनजंगा (d) नंगा पर्वत
(c) गाडविन आस्टिन (d) नन्दादेवी
15. काराकोरम पर्वत श्रेणी का पूर्व नाम है-
(a) K-2 श्रेणी (b) कृष्णागिरि
(c) सागरमाथा (d) राकापोशी
16. भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास
(a) वित्त आयोग (c) एसबीआई बैंक
(c) रिजर्व बैंक (d) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
17. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1945 (b) 1947
(c) 1948 (d) 1949
18.पृथ्वी स्थित है-
(a) शुक्र एवं मंगल के मध्य (b) शुक्र एवं बृहस्पति के मध्य
(c) मंगल एवं बृहस्पति के मध्य (d) बुध एवं शुक्र के मध्य
19. किस दिन पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है ?
(a) 4 जुलाई (b) 21 मार्च
(c) 23 सितम्बर (d) 3 जनवरी
20. पृथ्वी सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है—
(a) 30 जनवरी को (b) 22 दिसम्बर को
(c) 22 सितम्बर को (d) 4 जुलाई
21. पृथ्वी सूर्य के इर्द-गिर्द परिक्रमा करती है लगभग-
(a) 365-12 दिन में (b) 365.25 दिन में
(c) 365-50 दिन में (d) 365.75 दिन में
22. पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है-
(a) आर्यभट्ट (b) रोहिणी
(c) चन्द्रमा (d) मंगल
23. सूर्य के अतिरिक्त निकटतम सितारे से प्रकाश
(a) 4.2 सेकण्ड (b) 42 सेकण्ड
(c) 4.2 वर्ष (d) 42 वर्ष
24. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ?
(a) 107.7 मिलियन किमी. (b) 142.7 मिलियन किमी.
(d) 149.6 मिलियन किमी. (c) 146.7 मिलियन किमी.
25.अपने अक्ष पर पृथ्वी एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है ?
(a) 24 घंटे (b) 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकण्ड
(c) 23 घंटे 10 मिनट 2 सेकण्ड (d) 23 घंटे 30 मिनट
26.सतलज एवं काली नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है?
(a) पंजाब हिमालय (c) नेपाल हिमालय
(b) कुमायूं हिमालय (d) असम हिमालय
27. काली एवं तिस्ता नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है?
(a) पंजाब हिमालय (c) असम हिमालय
(b) नेपाल हिमालय (d) कुमायूं हिमालय
28. किस हिमालय चोटी को सागरमाथा कहते हैं?
(a) नंगा पर्वत (b) धौलागिरि
(c) माउण्ट एवरेस्ट (d) कंचनजंघा
हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1935 ई.
(b) 1942 ई.
(c) 1901 ई.
(a) 1921 ई.
सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है—
(a) महाभारत में
(b) अंगुत्तर निकाय में
(c) छांदोग्य उपनिषद में
(d) संयुक्त निकाय में
(b) चन्द्रगुप्त
निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसका नाम 'देवान् पियादशी' भी था ? (a) अशोक (c) गौतम बुद्ध (d) महावीर [SSC 2003, Ut. PCS 2011]
8. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है ? (a) मौर्य
(b) गुप्त
(c) कुषाण
(d) कण्व
6.
निम्नलिखित में से संविधान का कौन सा भाग नगरपालिकाओं से संबंधित है ? (a) भाग VI (b) भाग VII (c) भाग VIII
(d) भाग IX A [UPPCS 2015)
संविधान के किस भाग में नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख किया गया है ?
(a) तृतीय भाग में
(c) द्वितीय भाग में
(b) चतुर्थ भाग में (d) नवम् भाग में
संविधान के भाग-1 में निम्न में से किसका वर्णन है ?
(b) नागरिकता
(a) संघ और उसका राज्य क्षेत्र (c) मूल अधिकार (d) राज्य के नीति निर्देशक तत्व भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अध्याय में जनता को गारंटी मूल
अधिकार दिए गए हैं ? (a) भाग III (b) भाग IV (c) भाग I (d) भाग II [SSC 201
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम से कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए ? (a) 20
(b) 10
(c) 8
(d) 25 [CgPCS 2005]
19. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कितने वर्ष की आयु तक पदधारी रहते हैं ?
(a) 65 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) 58 वर्ष [SSC 2015]
की गई ?
177भार
(a) देहरादून
(a)
178. कि
कर
(a)
(c)
179. fas
164. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी
(b) हैदराबाद
(d) ईंटानगर [SSC 2008]
165. 'ऑपरेशन फ्लड' कार्यक्रम किस पर केन्द्रित था ?
(a) सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने (c) दुग्ध उत्पादन बढ़ाने
(b) बाढ़ नियंत्रण
(d) प्रचुर मात्रा मे अनाजों का उत्पादन बढ़ाने
[SSC 2013]
166. निम्नलिखित में से कौन-सी किस्म गेहूँ की एचवाईवी (HYV) नहीं है ?
(a) सोनालिका
(b) रत्ना
(c) कल्याण सोना (d)
गिरिजा [SSC
वायुमण्डल के किस भाग में जलवाष्प की कुल मात्रा का 90 प्रतिशत भाग
विद्यमान रहता है ? (a) आयन मण्डल
(b) ओजोन मण्डल
(d) समताप मण्डल
(e) क्षोभ मण्डल
40. वायुमण्डल का कौन-सा भाग रसायन मण्डल का एक भाग है ? (a) ताप मण्डल (b) आयन मण्डल (c) क्षोभ मण्डल (a) ओजोन मण्डल
41. किस वायुमण्डलीय परत को 'मौसमी परिवर्तन की छत' के नाम से जाना जाता है ? (a) समताप मण्डल (b) क्षोभ मण्डल (c) आयन मण्डल (d) मध्य मण्डल
42. हवाई जहाज प्राय. .. में उड़ते हैं- (a) क्षोभ मण्डल (1) समताप मण्डल (c) मध्य मण्डल (d)
बाह्य मण्डल
(6) 7
(d) 8
2.
9
संसार में सबसे बड़ा महाद्वीप है—
(b) दक्षिण अमेरिका
(a) उत्तर अमेरिका
(d) अफ्रीका
(क) एशिया
3. निम्न में से किस महाद्वीप का क्षेत्रफल सबसे कम है?
(c) यूरोप
(SSC 2013)
(a) अफ्रीका (b) एशिया
(d) ऑस्ट्रेलिया [IB 2015]
4. किस महाद्वीप को 'श्वेत महाद्वीप' के नाम से जाना जाता है ? (a) यूरोप (b) अफ्रीका (c) आस्ट्रेलिया (d) अंटार्कटिका
5.
किस महाद्वीप को 'प्रायद्वीपीय महाद्वीप' के नाम से जाना जाता है ?
(a) एशिया (1) यूरोप
(c) आस्ट्रेलिया
(d) अफ्रीका
निम्नलिखित में किस महाद्वीप को 'महाद्वीपों का महाद्वीप' कहा जाता है ?
6.
(a) एशिया (b) यूरोप (c) अफ्रीका (d) अंटार्कटिका निम्नलिखित में कौन-सा एक 'द्वीपीय महाद्वीप' के नाम से जाना जाता है ? 7.
(a) एशिया (b) यूरोप
() आस्ट्रेलिया (d) अंटार्कटिका