Hindi Important questions
Class 12
(1 x 15 marks )
1. भक्तिन के पुत्र न होने पर उसकी सास द्वारा उपेक्षा प्रकट करना किस कारण उचित था?
(i) क्योंकि वह लड़कियों को पसंद नहीं करती थी
(ii) क्योंकि वह स्वयं तीन पुत्रों को जन्म दे चुकी थी
(iii) क्योंकि वह भक्तिन से घृणा करती थी
(iv) क्योंकि वह और अधिक पुत्रियाँ चाहती थी
2. पैसा बहाने' से क्या अभिप्राय है?
(I) फ़िजूलखर्ची करना
(ii) पैसे को पानी में फेंकना
(iii) पैसे को महत्त्व देना
(iv) पैसे को सब कुछ समझना
3. इंदर सेना पर कैसा पानी डाला जाता था?
(i) घरों में सँभालकर रखा हुआ पानी
(ii) कीचड़ वाला पानी
(iii) गंदा व बदबूदार पानी
(iv) गंगा नदी का पानी
4. चाँद सिंह के गुरु का क्या नाम था?
(i) हवा सिंह
(ii) बादल सिंह
(iii) श्याम सिंह
(iv) अभिजीत सिंह
5. शिरीष के वृक्ष की क्या विशेषता होती है?
(i) फल एवं फूल विहीन
(ii) बड़े और छायादार
(iii) सूक्ष्म और फलदार
(iv) हरे और पीले
6. यशोधर बाबू का आधुनिक विचारों के पक्ष में न होना किस तथ्य की ओर संकेत करता है?
(i) यशोधर बाबू सिद्धांतवादी व्यक्ति थे
(ii) यशोधर बाबू रूढ़िवादी व्यक्ति थे
(iii) यशोधर बाबू देहाती व्यक्ति थे
(iv) यशोधर बाबू गाँधीवाद के प्रवर्तक थे
7. सिल्वर वैडिंग' कहानी के मुख्य पात्र द्वारा परंपरागत सिद्धांतों को अपनाकर उनके निजी जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा?
(i) उनका निजी जीवन अत्यंत सहज हो गया था
(ii) उनका अपने परिवार के बीच तालमेल नहीं बैठता था
(iii) उनकी अपने परिवार में अच्छी खासी साख थी
(iv) उनका व्यक्तित्व अत्यंत संकुचित हो गया था
8. 'जूझ' कहानी के माध्यम से किसके संघर्ष को अभिव्यक्ति प्रदान की गई है?
(i) खेतीहर मजदूर के संघर्ष
(ii) गरीब माँ के संघर्ष
(iii) आनंदा के जीवन के संघर्ष
(iv) अय्याश पिता के संघर्ष
9. 'जूझ' कहानी में आनंदा ने किस विषय पर कविता लिखना आरंभ किया?
(i) अपनी माँ और परिवार के विषय में
(ii) गाँव, खेती और आस-पास के दृश्य पर
(iii) अपने अध्यापक सौंदलगेकर के व्यक्तित्व पर
(iv) भैंस, गाय और उनके जीवन के संबंध में
10. सिंधु घाटी की सभ्यता के बारे में पहले क्या भ्रम था?
(i) ये अन्न उपजाते नहीं थे, उसका आयात करते थे
(ii) यह साधनविहीन सभ्यता थी
(iii) ये दूसरों पर निर्भर लोग थे
(iv) ये अन्न का निर्यात करते थे
11. 'अतीत के दबे पाँव' पाठ में लेखक ने सभ्यता के नष्ट होने का कारण किसे माना है?
(i) वहाँ के लोगों को
(ii) प्रगति के पथ पर निरंतर बढ़ने को
(iii) उत्खनन कार्य को
(iv) सही समय पर सही निर्णय न लेने को
12. जूझ' कहानी में आनंदा के पिता उसकी किस बात से नाराज होते हैं?
(i) खेत में काम करने की बात से
(ii) पढ़ाई करने की बात से
(iii) पशुओं को चराने की बात से
(iv) ये सभी
13. देसाई के बाड़े का बुलावा दादा के लिए सम्मान की बात थी, क्यों?
(i) वह ऊँची जाति का था।
(ii) गाँव का सम्मानित व्यक्ति था।
(iii) उनकी जमीन जोतता था।
(iv) उनसे कर्ज लिया था।
14. किशनदा ने यशोधर पंत को 'मेस' का रसोइया बनाकर किस कारण रखा था?
(i) ताकि वे खाना बनाना सीख सकें
(ii) यशोधर पंत की आयु सरकारी नौकरी के लिए कम थी
(iii) यशोधर पंत ने स्वयं ऐसा करने को कहा था
(iv) किशनदा यह नहीं चाहते थे कि उन्हें सरकारी नौकरी मिले
15. पैसा बहाने' से क्या अभिप्राय है?
(I) फ़िजूलखर्ची करना
(ii) पैसे को पानी में फेंकना
(iii) पैसे को महत्त्व देना
(iv) पैसे को सब कुछ समझना
प्रश्न उत्तर पूरे करो (3 x 5 =15)
11. भक्तिन नाम किसने और क्यों दिया? पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।
12. जूझ कहानी के आधार पर लेखक के जीवन संघर्ष का वर्णन कीजिए?
13. काले मेघा पानी दे के अनुसार लेखक अपनी बुद्धि के अनुसार किस बात को मानाने से मना करता है?
14. लुट्टन पहलवान ने ऐसा क्यों कहा होगा की मेरा गुरु कोई पहलवान नहीं, यही ढोल है?
15. पर्चाचिंग पॉवर से आप क्या समझते है स्पष्ट करो?
प्रश्न उत्तर पूरे करो (4 x 5 =20 )
16. यशोधर बाबू के व्यक्तित्व की प्रमुख विशेषताओ पर प्रकाश डालिये ?
17. जीजी ने इन्द्र सेना पर पानी फेके जाने को किस तरह से सही ठहराया?
18. लुट्टन सिंह को राज पहलवान की उपाधि कैसे मिली?
19. डॉ अंबेडकर अपनी कल्पना में समाज के कैसा रूप देखते है ?
20. लेखक के मत दासता की व्यापक परिभाषा क्या है ?
21. पहलवान की ढोलक कहानी से क्या संदेश मिलता है? अपने शब्दों में बताओ?
प्रश्न उत्तर पूरे करो (5 x 4 =20)
22. यशोधर पंथ पर किस्नादा के प्रभाव की समीक्षा करो ?
23. मोहनजोदड़ो की सभ्यता को लो प्रोफाइल सभ्यता क्यों माना गया है?
24. बाज़ार का जादू चड़ने और उतरने पर मनुष्य पर क्या क्या असर पड़ता है?
25. शिरीष अवदूत और गांधी एक दूसरे के समान कैसे है? पाठ के आधार पर स्पष्ट करो ?